पाकिस्तान जैसे देश को चुटकियों में खरीद सकते हैं ये लोग पाकिस्तान की आर्थिक हालात इस समय काफी खराब हैं आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताते हैं जो पाकिस्तान को खरीद सकते हैं Forbes Billionaires List 2024 के अनुसार बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली पहले नम्बर पर है इनकी कुल संपत्ति 233 बिलियन अमेरिकी डॉलर है इसमें दूसरा नाम आता है एलन मस्क का, एलन इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं एलन के पास इतना पैसा है कि वह पाकिस्तान को खरीद सकते हैं एलन मस्क के पास इस समय 486 अरब डॉलर की संपत्ति है मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं इस समय जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 194 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है