इस देश में जूते में बीयर क्यों पीते हैं लोग दुनिया में लोग अलग-अलग तरह से बीयर पीना पसंद करते हैं वहीं इसे पीने को लेकर पूरी दुनिया में अलग-अलग रिवाज भी हैं चलिए जानते हैं कि किस देश के लोग जूते में बीयर पीते हैं जूते में बीयर पीने की परंपरा ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रसिद्ध है जिसे शूई (Shoey) कहा जाता है शूई का मतलब है कि लोग अपने जूते में बीयर डालकर उसे पीते हैं यह परंपरा आमतौर पर किसी जीत या खास मौके को मनाने के लिए की जाती है ये एक तरह का साहसिक और मजेदार कार्य माना जाता है जो लोगों को हंसाने और माहौल को हल्का करने के लिए किया जाता है.