जापान में लोग कैसे करते हैं अंतिम क्रिया? जापान में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भारत से मिलती-जुलती है जापान में अंतिम संस्कार के लिए जलाने और दफनाने दोनों ही तरह की परंपरा है हालांकि, ज्यादातर जापानी लोग पहले पार्थिव शरीर को जलाते हैं यहां अंतिम संस्कार से एक रात पहले जागरण आयोजित किया जाता है इसमें परिवार और करीबी दोस्त इकट्ठे होते हैं और मृतक को अंतिम अलविदा कहते हैं इसके बाद अगले दिन विदाई सेवा आयोजित की जाती है दाह संस्कार के लिए सभी लोग श्मशान जाते हैं जापान के श्मशान में दाह संस्कार की प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगते हैं दाह संस्कार के बाद परिवार के सदस्य विशेष चॉपस्टिक का उपयोग करके हड्डियों को कलश में रखते हैं कलश को कब्रिस्तान में परिवार की कब्र में दफना दिया जाता है