न्यू ईयर पर 12 बजते ही किस करने लगते हैं यहां के लोग हर जगह कई तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है न्यू ईयर से एक दिन पहले लोग जोरों- शोरों से पार्टियां करते हैं साथ ही 12 बजते ही एक दूसरे को अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर विश करते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि कहां के लोग न्यू ईयर पर 12 बजते ही किस करने लगते हैं यूरोपीय देशों में न्यू ईयर की रात एक खास परंपरा का पालन किया जाता है जिसमें घड़ी में 12 बजते ही लोग अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों को किस करने लगते हैं यह परंपरा 17वीं सदी से चली आ रही है, इस मौके पर किस करना सौभाग्य की बात माना जाता है ऐसी ही अमेरिका और जर्मनी के कुछ लोग भी इस किसिंग ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं दरअसल लोगों का मानना है कि रात 12 बजे किस करने से पूरा साल काफी अच्छा गुजरता है इसे एक गुडलक का साइन माना जाता है