किन लोगों को नहीं चढ़ती है शराब? शराब का असर हर इंसान पर अलग-अलग होता है आपने नोटिस किया होगा कुछ लोगों को शराब जल्दी नहीं चढ़ती है आइए आज आपको बताते हैं कि किन लोगों पर शराब का असर नहीं पड़ता है शराब पचाने की क्षमता के बढ़ जाने को मेडिकल भाषा में अल्कोहल टॉलरेंस बोला जाता है जो कि आपके लिवर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ जाने की वजह से लोग शराब ज्यादा पीते हैं वे सोचते हैं कि शराब का असर उन पर नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति होने का कारण है AUD यानी अल्कोहल यूज डिसऑर्डर इसका आपके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है