परफ्यूम इतनी तेजी से आग क्यों पकड़ता है? लोग परफ्यूम का इस्तेमाल पसीने और दुर्गंध को दूर करने के लिए करते हैं इसके अलावा लोग फ्रेश फील करने के लिए भी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसको इस्तेमाल करते समय हमें काफी सावधानियां रखनी चाहिए चलिए आज हम आपको बताते हैं कि परफ्यूम इतनी तेजी से आग क्यों पकड़ता है? कई परफ्यूम के बोतल पर आग का निशान बना हुआ होता है इसके पीछे एक मैसेज होता है कि इसको आग से दूर रखें दरअसल ज्यादातर परफ्यूम में 24 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल होता है शराब की 24 प्रतिशत ही काफी ज्वलनशील हो सकती है परफ्यूम में कई गैस भी होती हैं, गैस और अल्कोहल का मिलन खतरनाक होता है