कौन-कौन सी पिस्टल बुलेट प्रूफ को भेद सकती हैं?

बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद लगातार न ए खुलासे हो रहे हैं

इनकी हत्या में लारेश विश्नोई का नाम निकल कर सामने आ रहा है

बाबा सिद्दीकी मुम्बई की राजनीति में एक जाने माने लोगों में से एक थे

आज हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी पिस्टल बुलेट प्रूफ को भेद सकती हैं?

बुलेट प्रूफ सुरक्षा का एक मानक होता है

बुलेट प्रूफ के बाद माना जाता है कि आप सुरक्षित हैं

लेकिन अगर कोई आपके नजदीक से गोली मारता है तो गोली बुलेट प्रूफ को भेद सकती है

जिस पिस्टल में .44 मैग्नम की गोलियां होती हैं वे इसे भेद सकती हैं

इसके अलावा .357 मैग्नम और .50 बीएमजी की गोलियां भी इसे भेद सकती हैं