भारत में इस जगह को कहा जाता है मिनी इजरायल इस समय ईरान और इजरायल के बीच माहौल ठीक नहीं है ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल हमले का इजरायल ने बदला लेने के लिए बोला है इसके चलते पूरे रीजन में आशांति का माहौल बना हुआ है आज हम आपको बताते हैं कि भारत में किस जगह को मिनी इजरायल कहा जाता है देश में ऐसी कई जगह हैं, जिसको मिनी इजरायल के नाम से जाना जाता है इसमें हिमाचल प्रदेश की दो गांव को प्रमुख रूप से मिनी इजरायल का नाम दिया जाता है इसमें जो पहला नाम आता है वह है कसोल गांव का, यह गांव कुल्लू जिले में है यहां हर साल बड़ी संख्या में इजरायली घूमने आते हैं इसके अलावा दूसरी जगह कांगड़ा जिले में स्थित धर्मकोट है, यह गांव धर्मशाला के पास है