किस तरह के प्लेन हादसे में बचने के नहीं होते चांस कजाकिस्तान में बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया था यह विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का था वहीं इस हादसे में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह के प्लेन हादसे में बचने के चांस नहीं होते हैं एविएशन सेफ्टी के आंकड़ों के अनुसार 2017 से 2023 के बीच दुनियाभर में 813 प्लेन क्रैश हुए है इन प्लेन क्रैश की घटनाओं में लगभग 1,473 यात्रियों की मौत हो चुकी है इसमें सबसे ज्यादा विमान हादसे लैंडिंग के दौरान होते हैं, जिसमें बचने के चांस कम होते हैं वहीं इन सात साल में लैंडिंग के दौरान 261 हादसे हुए है उसके बाद 212 हादसे उड़ान के दौरान ही हुए है