लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने किसे किया था पहला फोन? कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से शेयर किए थे उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर राजनीतिक सफर तक के बारे में बताया था चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने किसे किया था पहला फोन? पॉडकास्ट में उन्होंने 1992 में कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का किस्सा सुनाया उन्होंने कहा कि पंजाब के फगवाड़ा में हमारी यात्रा पर अटैक किया गया था उस समय एक ऐसा दौर था जब लाल चौक पर झंडा फहराना काफी मुश्किल था उन्होंने कहा कि लाल चौक पर तिरंगा फहराकर मैंने सबसे पहला फोन मां को किया था प्रधानमंत्री ने कहा कि वो एक तरह से खुशी का पल था और मन में यह भी था कि मां को चिंता होगी उन्होंने कहा कि मुझे उस फोन का महत्व आज भी पता है, वैसी फीलिंग कभी नहीं आई