कुवैत का एक रुपया भारत में कितना हो जाता है? प्रधानमंत्री मोदी आज कुवैत के दौरे पर गए हैं प्रधानमंत्री की यह यात्रा दो दिन की होगी जिसमें कई बड़े समझौते हो सकते हैं 43 साल बाद कोई प्रधानमंत्री कुवैत के दौरे पर जा रहा है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कुवैत का एक रुपया भारत में कितना हो जाता है? कुवैत के दिनार में और भारतीय रुपये में काफी अंतर है कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी है जो अमेरिका के डॉलर से भी मंहगी है अगर आप इन दोनों की तुलना करें तो आपको एक कुवैती दिनार के बदले 275.58 रुपये मिलेंगे कुवैती दिनार को 1960 में पेश किया गया था जिसको KD में लिखा जाता है कुवैती दिनार की इतनी वैल्यू के पीछे यहां का तेल निर्यात है