किस उम्र में मां बन जाती हैं कुवैत की लड़कियां? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुवैत के दौरे पर जा रहे हैं प्रधानमंत्री के इस दो दिवसीय यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस उम्र में मां बन जाती हैं कुवैत की लड़कियां? कुवैत एक मुस्लिम बहुल्य देश है इसलिए यहां के नियम कानून इस्लाम पर आधारित हैं Generis Global के अनुसार यहां शादी के लिए लीगल उम्र 18 साल है हालांकि अगर घर वाले और बाकी सहमति से शादी की उम्र 15 से 17 साल हो सकती है NIH के अनुसार यहां महिलाएं औसत 28.4 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म देती हैं NIH के रिसर्च में 70 प्रतिशत कुवैती और 30 प्रतिशन नॉन कुवैती महिलाओं को शामिल किया गया था अगर यहां फर्टिलिटी रेट के बारे मे बात करें तो 2.09 बच्चे प्रति महिला दर है