कुवैत में एक मजदूर को कितने घंटे काम करना पड़ता है? प्रधानमंत्री 21 और 22 दो दिवसीय कुवैत के दौरे पर जा रहे हैं इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री का यह दौरा 43 साल बाद हो रहा है आज हम आपको बताते हैं कि कुवैत में एक मजदूर को कितने घंटे काम करना पड़ता है? Truein के अनुसार कुवैत में आपको एक हफ्ते में 48 घंटे काम करना होता है अगर इसको डेली के तौर पर देखें तो आपको 8 घंटे काम करना होता है इस 8 घंटे के काम में आपको ब्रेक का समय भी मिलता है यहां आपको शुक्रवार को आराम करने के लिए दिया जाता है रमजान के दौरान मुस्लिम वर्कर के लिए हफ्ते में 36 घंटे काम कर दिया जाता है हालांकि नॉन मुस्लिम वर्कर को रमजान में भी पहले जितना काम करना होता है