असम में सबसे गरीब कौन-सा शहर?

देश में असम भी सबसे गरीब राज्यों में आता है

एक रिपोर्ट के अनुसार असम गरीब राज्यों में चौथे नम्बर पर आता है

असम में प्रति व्यक्ति आय का औसत 73.7 प्रतिशत है

वहीं देश के सबसे गरीब राज्य में पहले नम्बर पर बिहार आता है

इसके अलावा दूसरे नम्बर पर झारखंड आता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असम का भी कौन सा शहर सबसे गरीब है

असम के कई जिलों में औसत से ज्यादा गरीबी है

इन जिलाें में दर्रांग, मोरीगांव, गोलाघाट, उदलगुरी, कार्बी आंगलोंग आदि जिले आते हैं

इन जिलों में भी सबसे गरीब कार्बी आंगलोंग को माना गया है