पार्टी में खत्म हो गया है चखना? चुटकी में तैयार करें ये स्नैक्स साल 2024 खत्म होने में बस एक ही दिन बाकी हैं और जल्द ही नया साल आने वाला है पार्टी में ड्रिंक्स के साथ तरह तरह के स्नैक्स और चखना सर्व किया जाता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर पार्टी में चखना खत्म हो गया हो तो कौनसे स्नैक्स आप चुटकी में तैयार कर सकते हैं पनीर टिक्का एक ऐसा स्नैक है जो हर पार्टी की शान बढ़ा देता है और इसे तैयार करना बेहद आसान है आप अपनी पार्टी में मटर और वेजिटेबल के स्नैक को भी शामिल कर सकते हैं हेल्दी होने के साथ ही यह टेस्टी भी लगता है साथ ही कॉर्न टिक्की भी पार्टी के लिए एक मजेदार स्नैक्स है आप कम समय में दही पूरी बनाकर पार्टी को ओर मजेदार बना सकते हैं वहीं ढोकला भी इस लिस्ट में शामिल है और इसे बनाना भी बेहद आसान है