बारिश में हमेशा हाथ साफ़ रखें और समय-समय पर धोएं

साफ़ और उबला हुआ पानी पिएं ताकि संक्रमण से बच सकें

खाने में ताज़ी सब्जियां और फल शामिल करें

विटामिन सी से भरपूर आहार लें जैसे नींबू और संतरा

मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें

बारिश के पानी में भीगने से बचें इससे सर्दी-जुकाम हो सकता है

घर के आसपास पानी जमा न होने दें मच्छर पनप सकते हैं

नियमित रूप से सफाई करें और कचरा तुरंत निपटाएं

भीगे कपड़े जल्दी सुखा लें और साफ कपड़े पहनें

किसी भी बुखार या इंफेक्शन के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें