दुनियाभर में कई लोगों के पास अपना खुद का आइलैंड है

आइलैंड की कीमत आम जमीन की तरह ही होती है

उनका महंगा या फिर सस्ता होना लोकेशन पर डिपेंड होता है

क्या आप जानते हैं कितने रुपये में मिलता है प्राइवेट आइलैंड

अमेरिका में आइलैंड की कीमत 70 से 80 लाख रुपये है

वहीं लंदन में इसकी कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये है

मैनहैटन में 7 करोड़ रुपये में आईलैंड खरीदा जा सकता है

भारत में आइलैंड नहीं बेचा जाता है

यहां पर आइलैंड बेचने व खरीदने पर दोनों पर बैन है

ऐसे कई देश है जहां पर आप आइलैंड आसानी से खरीद सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

मिठाई पर लगने वाली चांदी कैसे बनती है?

View next story