कितने किलोमीटर एरिया में बिछ चुकी है रेलवे लाइन

भारतीय रेलवे में कुल 1,26,366 किलोमीटर लंबी पटरियां बिछी हुई हैं

इसमें यार्ड और साइडिंग भी शामिल हैं

साल 2022-23 में रेलवे ने 3,901 किलोमीटर पटरियां बिछाई थी

इनमें से 473 किलोमीटर नई लाइन बिछाई गई थी

3,185.53 किलोमीटर का दोहरीकरण हुआ था

बाकी के 242.2 किलोमीटर का आमान परिवर्तन किया गया था

आइये अब भारत के रेलवे से जुड़ी कुछ और खास बातें जानते हैं

भारत में सबसे छोटी रेल लाइन महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच है

यह रूट सिर्फ़ 3 किलोमीटर का है और इसे तय करने में 8 से 9 मिनट का समय लगता है