रिजर्व बैंक के ऐसे गवर्नर जिन्होंने नोटों पर नहीं किए सिग्नेचर एक रुपये के नोट को छोड़कर बाकी भारतीय नोटों पर RBI गवर्नर का साइन होता है लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि किस RBI गवर्नर ने किसी भी नोट पर सिग्नेचर नहीं किया RBI के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ ने किसी भी नोट पर सिग्नेचर नहीं किया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओसबोर्न स्मिथ और तत्कालीन सरकार के बीच ज्यादा बनती नहीं थी उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था सर ओसबोर्न स्मिथ सिर्फ 18 महीने ही रिजर्व बैंक के गवर्नर रहें इसके अलावा के. जी. आंबेगांवकर दूसरे गवर्नर हैं जिनका नोटों पर साइन नहीं है के. जी. आंबेगांवकर 14-01-1957 से लेकर 28-02-1957 रिजर्व बैंक के अंतरिम गवर्नर रहें के. जी. आंबेगांवकर डिप्टी गवर्नर बनने से पहले वित्त सचिव थे, इसलिए 1 रुपये के नोट पर उनका साइन है