क्यों कभी नहीं झुकाया जाता इस मुस्लिम देश का झंडा?

किसी भी देश का झंडा किसी विशेष दिन पर कभी न कभी आधा झुकाया जाता है

सऊदी अरब एक ऐसा मुस्लिम देश है, जहां के झंडे को कभी भी झुकाया नहीं जाता है

सऊदी अरब के झंडे पर कलमा ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह लिखा है

जिसका मतलब है कि अल्लाह के अलावा कोई देवता नहीं है और मुहम्मद अल्लाह के दूत हैं

सऊदी अरब का झंडा झुकाने से उस देश के प्रतीकों और पवित्र शब्दों का अनादर होता है

हज़रत अली की निशानी के तौर पर यहां के झंडे के नीचे एक तलवार भी बनी हुई है

यह झंडा इस्लाम का प्रतीक है, जो हरे रंग का है

इस वजह से सऊदी अरब का झंडा कभी नहीं झुकाया जाता है

इसके अलावा यहां 85% लोग सुन्नी इस्लाम और 15% लोग शिया इस्लाम को मानते हैं