आज के समय में मेट्रो लोगों के ट्रेवल के लिए एक वरदान के समान है

किफायती और टाइम सेविंग होने के कारण ये लोगों का पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट है

मेट्रो से सफर करते हुए आपने स्टेशन पर बनी पीली लाइन को नोटिस किया होगा

क्या आपने कभी सोचा है कि इस रेखा का मतलब क्या है

जब मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली होती है

उस समय लोग मेट्रो में पहले चढ़ने के चक्कर में ट्रैक के करीब पहुंच जाते है

ऐसे में कोई दुर्घटना हो सकती है जिसके कारण ये पीली लाइन बनी होती है

तभी यात्रियों को अनाउंसमेंट में पीली लाइन के पीछे खड़े रहने की हिदायत दी जाती है

मेट्रो के आस-पास हवा की रफ्तार तेज होती है जो चीजों को अपनी ओर खीच लेती है

ऐसे में कोई व्यक्ति उसकी चपेट में न आ जाए इसलिए ये लाइन बनाई जाती है