बारिश के साथ साथ कई बार बिजली चमकती है

क्या आप जानते है बारिश में बिजली क्यों चमकती है

वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने 1872 में बिजली चमकने का कारण बताया था

दरअसल, आसमान में बादलों में पानी के छोटे-छोटे कण होते हैं

ये कण हवा की रगड़ के कारण चार्ज हो जाते हैं

कुछ कण पर पॉजिटिव चार्ज होता है

कुछ कण पर नेगेटिव चार्ज होता है

जब अपोजिट चार्ज वाले कण बादल में आपस में टकराते हैं

तब लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है

यही बिजली बारिश होने पर आसमान में चमकती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

अंग्रेजी में सिंघाड़ा क्या कहलाता है?

View next story