केले के छिलके पर क्यों फिसल जाता है पैर? आपने कई बार देखा होगा कि अक्सर केले के छिलके पर पैर रखने से लोग फिसल जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि केले के छिलके पर पैर क्यों फिसल जाता है दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केले के छिलके की सतह चिकनी होती है इसकी वजह से चिकनी सतह पर घर्षण बल कम होता है जिससे पैर और जमीन के बीच का बल का मान कम हो जाता है वहीं घर्षण कम होने से शरीर का संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है यहीं कारण होता है कि इससे शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे केले के छिलके पर पैर रखते ही हम गिर जाते हैं