वुहान लैब में वायरस क्यों बनाता है चीन? चीन से निकले कई वायरस ने तबाही फैलाई है वर्तमान में चीन से निकला HMPV वायरस कई देशों में फेल रहा है भारत में भी इस वायरस के कई मरीज मिले हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि चीन वुहान लैब में वायरस क्यों बनाता है दरअसल चीन के ज्यादातर मेडिकल एक्सपेरिमेंट वुहान लैब में होते हैं यहीं कारण है कि चीन से निकले ज्यादातर वायरस वुहान लैब में ही बनते हैं वहीं HMPV से पहले कोरोना वायरस भी चीन की वुहान लैब से ही निकला था जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी थी हालांकि चीन इस बात से कई बार इनकार करते आया है कि कोरोना वायरस वुहान लैब से निकला है