हर देश क्यों नहीं बना सकता है परमाणु बम? दुनिया में कुछ ही देशों के पास परमाणु बम है जबकि दुनिया में कई देश है, जो काफी शक्तिशाली है लेकिन इसके बाद भी उनके पास न्यूक्लियर ताकत नहीं है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं हर देश परमाणु बम क्यों नहीं बना सकता है दरअसल हर देश एपीटी संधि के कारण परमाणु बम नहीं बना सकते हैं यह संधि परमाणु हथियारों के विकास और कब्जे को प्रतिबंधित करती है जिससे बिना परमाणु हथियारों वाले देशों के लिए आवश्यक तकनीक और सामग्री हासिल करना मुश्किल होता है वहीं परमाणु बम बनाने की कोशिश करने वाले देशों पर राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव पड़ता है इसके अलावा 1970 से अबतक लगभग 191 देश एनपीटी की संधि में शामिल हो चुके हैं