मुजफ्फरपुर में इस जगह है रेड लाइट एरिया मुजफ्फरपुर अपने शाही लीची के लिए पूरे विश्व में फेमस है अगर बात करें कि मुजफ्फरपुर में किस जगह रेड लाइट एरिया है मुजफ्फरपुर में चतुर्भज नाम का इलाका रेड एरिया के लिए मशहूर है इस इलाके में काफी लम्बे समय से जिस्म का व्यापार चलता आ रहा है यहां करीब 3500 के आसपास सेक्स वर्कर्स काम करती हैं मुजफ्फरपुर का यह इलाका सेक्स ट्रेफिकिंग के लिए बदनाम है यह पूरा इलाका एक किलोमीटर में फैला हुआ है इस एरिया की खास बात यह है कि यहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स की बेटियां दुल्हनों के शगुन का समान भी बनाती हैं एबीपी इस बात की पुष्टि नहीं करता यह खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है