ऊंची इमारतों के ऊपर लाल लाइट क्यों लगी होती है?

अक्सर आपने देखा होगा की ऊंची इमारतों के ऊपर लाल लाइट लगी रहती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लाल लाइट क्यों लगी रहती है

ऊंची इमारतों पर लाल लाइट का एक विशेष उद्देश्य होता है

यह लाल लाइट विमान चेतावनी के लिए लगाई जाती है

इस लाइट को एविएशन ऑब्स्टेकल लाइट भी कहा जाता है

रात के समय ऊंची इमारतों के लिए विमान खतरा न बने इसलिए यह लाइट लगाई जाती है

ये लाल लाइट पायलट को इमारत के लिए सूचित करती है

इस चेतावनी के लिए सिर्फ लाल रंग का प्रयोग किया जाता है

क्योंकि लाल रंग आसानी से दिखाई देता है