भारत का सबसे रईस मुस्लिम कौन है? पैसे वालों की बात हो तो भारत में यह लिस्ट काफी लंबी है अंबानी-अडानी को रईसों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है क्या आपको पता है कि भारत में सबसे रईस मुस्लिम कौन है इस लिस्ट में सबसे ऊपर विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी हैं वह न सिर्फ रईसों में शुमार हैं, बल्कि दान भी दिल खोलकर करते हैं भारत के रईसों में अजीम प्रेमजी 17वें नंबर पर आते हैं वहीं, पूरी दुनिया में वह 165वें नंबर के रईस हैं फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर है अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कई सामाजिक कार्य भी करके लोगों की मदद करता है