दुनिया में एक ऐसी नदी भी है जिसमें लाल रंग का पानी बहता है

इसीलिए कुछ लोग इसे खून की नदी भी कहते हैं

आइए जानते हैं कि आखिर ये नदी कहां है

इसका रंग लाल होने की वजह क्या है

लाल रंग के पानी वाली इस नदी का नाम कुस्को है जो पेरू में बहती है

यह इलाका अपने बलुआ पत्थरों की वजह से पहचाना जाता है

इसी वजह से पानी का रंग लाल या गुलाबी हो जाता है

बारिश के वक्त इस नदी का पानी लाल रंग का हो जाता है

हल्की बारिश में इसका रंग गुलाबी बना रहता है

इसीलिए यह नदी पर्यटकों के बीच बहुत पॉपुलर है