गुलाब का रंग लाल-पीला और नीला कैसे होता है अक्सर आपने देखा होगा कि गुलाब अलग-अलग रंग के भी आते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं कि गुलाब का रंग कैसे बदलता है इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी हैं गुलाब के पौधे में कई रंगीन पिगमेंट पाए जाते हैं ये मिट्टी की अम्लता और तापमान आदि के अनुसार रंग बदलते रहते हैं जब मिट्टी में अम्लता ज्यादा होती है तो ये पिगमेंट लाल रंग में बदल जाते हैं इस वजह से गुलाब लाल रंग का हो जाता है गुलाब में नीला रंग कम पाया जाता है, जिसे आनुवंशिक रूप से नीले रंग में बदला जाता है गुलाब में कैरोटीनॉयड पिगमेंट होने से उसका रंग पीला हो जाता है