रूस में पैदा नहीं हो रहे बच्चे, जानें 50 साल बाद कितनी होगी आबादी? रूस में लगातार घटती जनसंख्या एक बड़ी परेशानी का कारण बन गई है जहां बच्चे पैदा करने के लिए लोगों से देश की सरकार अपील कर रही है इस समय रूस में ऐसी स्थिति है कि बर्थ रेट अपने सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है 2024 के पहले छह महीनों में रूस में केवल 5,99,600 बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले 25 सालों में सबसे कम है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि रूस में 50 साल बाद आबादी कितनी होगी रिपोर्ट के अनुसार, रूस में लगातार घटते जन्मदर के अन्य कारणों के चलते आबादी कम हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है रूस की आबादी 2050 तक 12 करोड़ हो सकती है एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि रूस की आबादी 2100 तक 7.4 करोड़ तक कम हो सकती है जिसके चलते एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि जल्द ही देश की आबादी बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए