पाकिस्तान में जज को कितनी मिलती है सैलरी?​

आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश की सैलरी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अधिक होती है

पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 15,27,399 पाकिस्तानी रुपये महीना है

पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश की सैलरी भारतीय रुपये के हिसाब से 4,42,884 रुपये है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सैलरी 2,01,574 रुपये महीना है

सैलरी के अलावा पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को सरकारी भत्ता भी मिलता है

सरकारी भत्ते में मुख्य न्यायाधीश को सरकारी आवास और एक बुलेटप्रूफ कार सहित कुल चार कार मिलती हैं

मुख्य न्यायाधीश को कारों के साथ ही 600 लीटर पेट्रोल और असीमित सुविधाएं भी मिलती हैं

मुख्य न्यायाधीश को प्रति माह 98,000 रुपये का घर का किराया दिया जाता है

मुख्य न्यायाधीश को किराये के साथ 8000 रुपये का दैनिक भत्ता भी दिया जाता है