कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के कुवैत दौरे पर जा रहे हैं यह कुवैत में चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी 43 साल बाद हो रहे इस दौरे पर दुनिया की नजर है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है एक नए ड्राइवर को कुवैत में 100 से 250 कुवैती दिनार तक मिलती है अगर इसको इंडियन रुपये में देखें तो यह लगभग 25,000 रुपये के बराबर होता है कुवैत में बढ़ई, राजमिस्त्री और ड्राइवर 300 डॉलर प्रति महीने की न्यूनतम कैटेगरी में आते हैं जबकि हैवी व्हीकल ड्राइवर की सैलरी इन लोगों से थोड़ी अच्छी होती है वहीं एक फ्रेशर के लिए कुवैत में हाउस ड्राइवर की सैलरी लगभग 100 से 120 कुवैती दिनार होती है