घर बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है ईंट

खाने को जायकेदार बनाने वाला नमक ईंट बनाने में भी काम आ सकता है

कुछ भट्ठा मालिक थोड़े से लालच के लिए ईंट बनाने के प्रोसेस में नमक का भी इस्तेमाल करते हैं

मजदूरी बचाने के लिए वे मिट्टी को जल्द गलाने के लिए इसमें नमक मिलवा देते हैं

यह नमक ईंट बनाने वाले मजदूरों को बीमारियों से ग्रस्त कर सकता है

इससे मिट्टी को घोलने वाले मजदूरों के हाथ-पैर गलने लगते है

यही नहीं नमक से मकान की नींव भी कमजोर हो सकती है

नमक युक्त मिट्टी से बनी ईंटों को मकान के निर्माण में लगाने से इमारत की आयु कम हो जाती है

ऐसी ईंटें लगने से कुछ समय बाद इमारत का पलस्तर गिरने लगता है

सर्दी के मौसम में नमक से नमी पैदा होने लगाती है और इमारत में सीलन आ जाती है