मुगल काल की इन दो किताबों में है हरिहर मंदिर का जिक्र

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

संभल स्थित जामा मस्जिद इस वक्त सुर्खियों में है

Image Source: pixabay

दावा है कि इस जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर तोड़कर बनाया गया था

Image Source: pixabay

मंडलीय गजेटियर के मुताबिक, 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़कर मस्जिद में बदलवा दिया था

Image Source: pixabay

यह मस्जिद बाबर के आदेश पर हदू बेग ने बनवाई थी

Image Source: pixabay

अहम बात यह है कि मुगल काल की दो किताबों में भी हरिहर मंदिर का जिक्र है

Image Source: pixabay

इनमें पहली किताब बाबरनामा है, जिसे बाबर की आत्मकथा कहा जाता है

Image Source: pixabay

वहीं, दूसरी किताब आइन-ए-अकबरी है, जिसे अबुल फजल ने लिखा था

Image Source: pixabay

बता दें कि संभल का श्री हरिहर मंदिर भगवान कल्कि को समर्पित है

Image Source: pixabay

मान्यता है कि दशावतार में से कल्कि का अवतार यहां से ही होना है

Image Source: pixabay