दुनिया के कई हिस्सों में बाहर जाने पर टा-टा कहते हैं

क्या आप जानते है गुडबाय के लिए लोग टा-टा क्यों बोलते है?

इंग्लिश में टा-टा शब्द का मतलब गुडबाय होता है

साल 1823 में इस शब्द की शुरुआत हुई थी

जिसके बाद साल 1940 में इस शब्द का चलन ज्यादा हुआ था

उस दौर में फेमस रेडियो शो में TTFN का शब्द यूज किया गया था

जिसकी फुल फॉर्म टा-टा फॉर नॉव है

यहां से गुड बाय की जगह टा-टा बोलना शुरू हो गया था

कुछ अमेरिकन डिक्शनरी में इस शब्द का मतलब फीमेल ब्रेस्ट बताया गया है

कई लोग इसे स्लैंग यानी गाली मानते हैं