बिच्छुओं को हम खतरनाक मानते हैं

अगर बिच्छू डंक मार दे तो इंसान की जान भी चली जाती है

लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिच्छुओं की खेती कहां होती है

अगर नही मालूम तो हम आपको बताते हैं कि बिच्छूओं की खेती कहां होती है

सोशल मीडिया पर बिच्छुओं की खेती को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो में एक कमरे में हजारों की संख्या में बिच्छू हैं

बता दें कि तुर्किस समेत कई देशों में ब्लॉक्स बनाकर बिच्छुओं को एक कमरे में पाला जाता है

उनके उपर समय समय पर दवा छिड़की जाती है

इसके अलावा बिच्छुओं के खाने का भी पूरा इंतजाम कमरे में किया जाता है

बिच्छुओं से कई देशों में दवाई बनाई जाती है इसका एक लीटर ज़हर 85 करोड़ रुपये में बिकता है