जूतामार होली उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होती है

यहां होली वाले दिन सबसे
अनोखी होली खेली जाती है


इस दिन शहर के लोग
एक जुलूस निकालते हैं


जिसमें एक इंसान को लाट साहब बना कर
भैंसे पर बिठा दिया जाता है


फिर उसे जूतों से और झाड़ू से मारते
हुए शहर में घुमाया जाता है


कहा जाता है कि ये होली अंग्रेजों के
प्रति लोगों के गुस्सा के प्रतीक है


अंग्रेजों के राज में देश की
जनता पर बहुत जुल्म होते थे


जनता असहाय थी और वह उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाती थी

होली वाले दिन को लोगों ने अंग्रेजो के प्रति गुस्सा दिखाने का एक रूप ये निकाला