कनाडा के झंडे पर क्यों बना है चिनार का पत्ता?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने कनाडा के झंडे पर चिनार का पत्ता तो देखा होगा

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कनाडा के झंडे पर यह पत्ता क्यों बना होता है

Image Source: pexels

दरअसल इस पत्ते का 19वीं शताब्दी से कनाडा के झंडे में उपयोग किया जा रहा है

Image Source: pexels

यह पत्ता कनाडाई पहचान का प्रतिनिधित्व करता है

Image Source: pexels

वहीं चिनार का यह खास पत्ता 11 पॉइंट वाला है, जो कनाडा के झंडे पर बना है

Image Source: pexels

इसमें बने 11 पॉइंट पहले 13 होते थे लेकिन बाद में इसे 11 कर दिया गया

Image Source: pexels

इसके साथ ही इस पत्ते को गर्व, साहस और वफादारी का प्रतीक माना जाता है

Image Source: pexels

यह कनाडा के लोगों और उनकी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है

Image Source: pexels

वहीं विश्व युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों की क्रब पर भी यह बनाया गया है

Image Source: pexels