किसी त्योहार या फिर कोई खास समारोह में एक दूसरे के लिए मिठाइयां ले जाते हैं

चांदी का वर्क हुई मिठाइयां लोग बड़े ही शौक से खाते हैं

आइए जानते हैं मिठाई पर लगी चांदी कैसे बनती है?

चांदी वर्क बनाने के लिए चमड़े का इस्तेमाल होता है

सिल्वर लीफ को चमड़े में रख कर उसे हथौड़े से कूट-कूट कर पतला किया जाता था

ऐसा करने से चांदी एक पतली झिल्ली परत में बदल जाती है

पशु के चमड़े में बनने वाले चांदी के वर्क व्रत और पूजा में यूज करने योग्य नहीं होता हैं

ऐसा बनाने के कारण इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया

अब इसे बनाने के लिए जर्मन बटर पेपर नामक शीट उपयोग करते है

ये एक विशेष प्रकार काले कागज का इस्तेमाल बनाया जाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

स्विमिंग पूल में कैसे साफ होता है पानी?

View next story