बस की स्लीपर सीट में क्यों होती है घुटन? स्लीपर बसों में यात्री सोने के लिए यात्रा करते हैं स्लीपर बसों में लंबी दूरी के सफर के लिए यात्रा की जाती है आइए जानते हैं, स्लीपर सीट में क्यों होती है घुटन यात्रियों के सोने के लिए बनी सीटों डिजाइन भी घुटन का एक कारण हो सकती है लगातार एसी चलने की वजह से भी घुटन हो सकती है अगर आपका कोच हर तरफ से बंद है और एसी नहीं है तो भी घुटन हो सकती है बाहर के मौसम से आकर तुरंत एसी वाले स्लीपर में बैठने से शरीर का तापमान बदल जाता है और घुटन हो सकती है घुटन से बचने के लिए अपने स्लीपर कोच का शीशा या परदा खोल सकते हैं इससे आपको बेहतर फील होगा और घुटन की समस्या नहीं होगी