भारत में कई तरह के सांप पाए जाते हैं, जिनमें कुछ बेहद जहरीले होते हैं

धरती पर सांप कहां से आए, इसका सही जवाब किसी को नहीं पता

ब्राजील में एक आइलैंड है, जिसे स्नेक आइलैंड कहा जाता है

इस आइलैंड का असली नाम इलाहा दा क्यूइमादा है

स्नेक आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं

यहां के पेड़ों पर भी सांप झुंड में लटके रहते हैं

यहां एक विशेष प्रजाति के सांप भी मिलते हैं, जो उड़ने की क्षमता रखते हैं

इन्हें वाइपर सांप कहते हैं, जिनका जहर इतना खतरनाक होता है कि त्वचा और मांस को गला देता है

इस आइलैंड पर सांपों की लगभग 4000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं

ब्राजील सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है