सांप के जहर से कैसे होता है नशा? क्या आप जानते हैं कि सांप के जहर से नशा कैसे होता है सांप का जहर लेने पर शराब पीने जैसा नशा नहीं होता है लेकिन इसका जहर नर्वस सिस्टम पर असर करता है जिससे नशा महसूस होता है सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है जो शरीर में न्यूरोट्रांसमिशन पर असर डाल सकता है वहीं ऐसा माना जाता है कि इसका असर 6-7 दिनों तक रह सकता है इसके अलावा जहर से नशा करने वाले पहले सांप को कैमिकल का इंजेक्शन लगाते हैं इसके बाद वह जानबूझकर सांप से खुद को होंठ या जीभ पर कटवाते हैं