पक्षी से टकराकर कैसे क्रैश हो जाता है प्लेन? पक्षियों के प्लेन से टकराने की खबरें आती रहती हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पक्षी से टकराकर कैसे क्रैश हो जाता है प्लेन? पक्षियों का प्लेन से टकराना काफी खतरनाक होता है, प्लेन हादसे का शिकार हो जाता है इसे बर्ड हिट कहते हैं, जब कोई प्लेन पक्षी से टकराता है तो उसे बर्ड स्ट्राइक कहते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी भी संभावना है कि दक्षिण कोरिया में बर्ड स्ट्राइक के चलते प्लेन हादसा हुआ हो दक्षिण कोरिया के इस प्लेन हादसे में लगभग 167 लोगों की मौत हो गई है बर्ड स्ट्राइक में अगर पक्षी विमान के इंजन में घुस जाए तो इंजन में इससे आग तक लग सकती है इस तरह की घटनाएं आमतौर पर तब होती हैं जब प्लेन लैंडिंग करने वाला होता है इसके अलावा उड़ान भरने के दौरान भी इस तरह के हादसे होते हैं