सपा सांसद बर्क पर बिजली चोरी के आरोप, इसमें कितनी मिलती है सजा? संभल के सपा सांसद बर्क के ऊपर बिजली चोरी करने का आरोप लगा है इनके घर पर लगे बिजली के मीटर में जुलाई से लेकर नवंबर तक जारो यूनिट बिजली है सपा सांसद बर्क के ऊपर बिजली चोरी करने के लिए केस दर्ज किया जा सकता है इसके अलावा संभल के एक मस्जिद से भी सैकड़ों घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी चलिए जानते हैं कि बिजली चोरी करने पर कितनी मिलती है सजा? भारत में बिजली चोरी को रोकने और चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं अगर सजा की बात करें तो बिजली अधिनियम 2003 के अनुसार सजा का प्रावधान है इसकी दो धारा 135 और 138 के अंतर्गत चोरी करने वालों को सजा दिया जाता है इसमें दोषियों के ऊपर जुर्माना लगाया जाता है साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है