कितनी तेज चलती है दुनिया की सबसे तेज कार? कोएनिगसेग जेस्को दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है कोएनिगसेग जेस्को एब्सॉल्यूट हाइपरकार की टॉप स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटे की है यह कार 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 15 से 25 लीटर फ्यूल की खपत करती है बुगाटी शिरॉन इस वक्त दुनिया की दूसरी सबसे तेज कार है यह कार 483 किलोमीटर प्रतिघंटे की जबरदस्त रफ्तार पकड़ सकती है बुगाटी शिरॉन में 16 सिलेंडर वाला दमदार इंजन है जो इस कार को 1578 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है इसके बाद एसएससी टुआाटारा 455 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से रफ़्तार भरने वाली दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक है इसमें 59 L ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन का प्रयोग किया गया है इसके अलावा हेनेसी वेनम एफ5 सुपरकार जो 434 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज स्पीड पर चलती है