पीएम मोदी के साथ कितने SPG कमांडो रहते हैं? भारत में प्रधानमंत्री को सुरक्षा SPG देती है SPG सुरक्षा पर हर दिन 1.17 करोड़ रुपये खर्च होते हैं वहीं SPG सिर्फ प्रधानमंत्री को सुरक्षा देती है ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के साथ कितने SPG कमांडो रहते हैं SPG की सुरक्षा सबसे चाक-चौबंद मानी जाती है आमतौर पर SPG के 24 कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं लेकिन यह संख्या निश्चित नहीं होती है क्योंकि खतरे की आशंका को देखते हुए ये संख्या ऊपर नीचे होती रहती है वहीं SPG कमांडोज की सुरक्षा 4 स्तर की होती है