माइग्रेन के कितने स्टेज होते हैं? माइग्रेन सिरदर्द का एक प्रकार होता है जो आमतौर पर सिरदर्द एक तरफ होता है आइए जानते हैं कि माइग्रेन के कितने स्टेज होते हैं माइग्रेन के चार स्टेज होते हैं, इन स्टेज में क्या-क्या असर होता है प्रोड्रोम स्टेज यह चरण माइग्रेन के आने से पहले होता है, जिसमें व्यक्ति को कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं ऑरा स्टेज यह चरण माइग्रेन के आने से ठीक पहले होता है, जिसमें व्यक्ति को दृश्य, स्पर्श संबंधी लक्षण दिखते हैं हेडेक स्टेज यह चरण माइग्रेन का मुख्य चरण है, जिसमें व्यक्ति को सिरदर्द होता है पोस्टड्रोमल स्टेज यह चरण माइग्रेन के बाद होता है, जिसमें व्यक्ति को थकान, चिड़चिड़ापन, लक्षण दिखाई दे सकते हैं इसके अलावा माइग्रेन के मरीज लाइट या तेज आवाज की वजह से भी परेशान हो सकते हैं