रिजर्व बैंक के बाहर किसकी मूर्ति लगी है भारतीय रिजर्व बैंक के बाहर एक पुरुष और एक महिला की दो बड़ी भव्य मूर्तियां हैं जो अपने हाथ में पैसों से भरा एक थैला पकड़े हुए है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि रिजर्व बैंक के बाहर ये मूर्तियां किसकी हैं ये यक्ष और यक्षिणी है जो धन और समृद्धि के देवता हैं जो भारत के रिजर्व बैंक के द्वार के लिए सबसे सटीक द्वारपाल हैं इन्हें प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकिंकर बैज ने बनाया था दिल्ली के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ये मूर्तियां 1960 में स्थापित की गई थीं यक्षों के हिंदू पौराणिक कथाओं में धन के देवता कुबेर के रूप में माना जाता है जबकि यक्षिणियों को देवताओं की परिचारिका आत्माओं के तौर पर जाना गया