काफी लोग चश्में का इस्तेमाल करते हैं चश्मा हमें धूल, मिट्टी और धूप से बचाता है काफी सारे लोग चश्में के शौकीन भी होते हैं आपने भी कभी न कभी Sunglasses का इस्तेमाल किया होगा क्या आपको पता है सनग्लासेज धूप के लिए नहीं बनाए गए थे? इसका आविष्कार 12 वीं सदी में चीन में हुआ था इसके आविष्कार का मकसद न्याय से जुड़ा था चश्मों को उस वक्त चीन न्यायाधीश के लिए बनाया गया था ताकि उनकी भावनाएं गवाहों के सामने जाहिर ना हों कोई फैसला सुनाते वक्त जज इसे लगाया करते थे